बरेली। श्री श्याम सेवादार परिवार की ओर से श्री श्याम प्रभु खाटू वालों का पंचम-भव्य फाग महोत्सव 10 मार्च को धूमधाम से आनंद आश्रम, रामपुर गार्डन में मनाया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ शाम सात बजे से होगा। संस्था के सदस्यों ने बताया की इस वर्ष महोत्सव में श्री श्याम मंदिर, खाटू धाम से सेवादार गुलशन पुजारी एवं कानपुर से राम पांडे आ रहे हैं, जो की अपनी मधुर वाणी से श्री श्याम प्रभु का गुणगान कर भजनों की अविरल धारा प्रवाहित करेंगे। इसी क्रम में बरेती के भजन प्रवाहक भी श्री श्याम प्रभु को फाल्गुन के मीठे-मीठे भजन सुनाकर रिझाएंगे। शिवम शर्मा, कुक्की अरोड़ा, राहुल जौहरी एवं मुकेश सांवरिया अपनी हाजिरी लगायेंगे। सेवादार समिति के सदस्यों ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया की कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण फूलों की होली, इत्र की होली एवं चंग धमाल होंगे। कीर्तन उपरांत श्री श्याम प्रभु की भव्य आरती की जाएगी, जिसके बाद छप्पन भोग वितरण कर कार्यक्रम को विश्राम किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, क्षितिज अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, नीरज गोयल, रोशन निमानी, रमेश निमानी, अभिनव, राघव एवं समस्त सेवादार परिवार में उपस्थित रहेंगे।।
बरेली से कपिल यादव