10 एमवीए ट्रांसफार्मर को ऊर्जा मंत्री से मिले व्यापारी

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के विद्युत उपकेंद्र पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर नही लगा है। ट्रांसफार्मर लगभग एक वर्ष पूर्व स्वीकृत हो चुका है। व्यापारी नेता ने ऊर्जा मंत्री से स्वीकृत ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की। फतेहगंज पश्चिमी के 33/11 केवीए उपकेंद्र पर पांच-पांच एमवीए के दो ट्राफार्मर लगे है। गर्मी मे दोनों ट्रांसफार्मर ओवरलोड रहते हैं। विभाग ने गत वर्ष बिजनेस प्लान में 2024-25 मे उपकेंद्र पर 10 एमवीए के ट्रांसफार्मर लगाने की स्वीकृति प्रदान की थी। लेकिन अनुपलब्धता के कारण 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर अभी तक उपकेंद्र मे नही लगा। उपखंड के नदोसी उपकेंद्र पर भी गत वर्ष 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुआ था। 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने पर नदोसी मे पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगा दिया। गरमी के मौसम मे होने वाली परेशानी को देखते हुए फतेहगंज पश्चिमी के भाजपा नेता एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश महांमत्री आशीष अग्रवाल व्यापारी नेताओं के साथ लखनऊ मे प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मिले। व्यापारी नेता ने उपकेंद्र को स्वीकृति 10 एमवीए ट्रांसफार्मर को लगवाने की मांग की। व्यापारी नेता ने बताया कि मंत्री ने प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। एसडीओ फतेहगंज पश्चिमी अंकित द्विवेदी ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी व नदोसी उपकेंद्र को 10-10 एमवीए के ट्रांसफार्मर स्वीकृत है। लेकिन उपलब्ध न होने के कारण फतेहगंज पश्चिमी मे ट्रांसफार्मर नही लग सका है। नदोसी में पांच एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *