* 10 साल पहले पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार
* लखनऊ में 10 सालों से पूड़ी सब्जी बेच रहा था हत्या का आरोपी
हरदोई – हरदोई में सन 2009 में हुए एक 18 वर्षीय नवयुवक की हत्या के मामले में उम्र कैद का सजायाफ्ता कैदी कचहरी से पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था जिसको पुलिस पिछले 10 सालों से खोज रही थी लेकिन वह आरोपित लखनऊ के टेढ़ी पुलिया पर पूरी सब्जी बेचकर खुद को छुपाए हुआ था, आज पुलिस ने हत्या के आरोपी व उम्र कैद के सजायाफ्ता कैदी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तस्वीरों में नजर आ रहा है यह शख्स अनूप तिवारी है जो कि गोड़वा थाना अतरौली का रहने वाला है, 2004 में गांव में हुए एक झगड़े में इसने एक अट्ठारह वर्षीय नवयुवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद कोर्ट ने इस को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, 28 अक्टूबर सन 2009 को कचहरी में आर्म्स एक्ट की पेशी के दौरान यह पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था, उस वक्त हरदोई पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी, कई सालों तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में नाकामयाब रही, इसके बाद इस पर 20 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया गया था, पकड़े गए अनूप तिवारी से जब बात की तो पता चला कि लखनऊ के टेढ़ी पुलिया इलाके में वह पूरी सब्जी बेचकर अपना गुजर-बसर कर रहा था और इसी वजह से पुलिस की भी आरोपी पर नजर नहीं पड़ी लिहाजा वह 10 सालों से पुलिस से बचता चला रहा था, लेकिन अनूप तिवारी जब अपने परिवार से मिलने लखनऊ से मैजिक में सवार होकर गोड़वा जाने के लिए जब भरावन जा रहा था तो पुलिस को मुखबिर से भनक लग गई और फिर थाना अतरौली पुलिस ने अनूप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया, अतरौली पुलिस ने बताया कि अनूप तिवारी के पास से 315 बोर तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं, आरोपित अनूप तिवारी के अपराधिक इतिहास की बात करें तो उस पर 4 मुकदमे अलग-अलग धाराओं में दर्ज है, जिनमें 2004 में हुई हत्या के मामले में उस पर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी ,अतरौली पुलिस ने आरोपी अनूप तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।
-आशीष सिंह,हरदोई यूपी