आजमगढ़- जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जमीन हरखोरी के पास 10 वर्षीय बालक की भारत-नेपाल मैत्री बस सेवा से कुचलकर मौत हो गई व बाइक सवार अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मुकेरीगंज मुहल्ला निवासी शंभू सोनकर 25 पुत्र शंकर अपनी भाभी सोनी सोनकर 30 पत्नी राजू सोनकर व भतीजा अमन सोनकर 10 और अपनी पुत्री रिया 4 साल को मंगलवार को अपनी भाभी के मायके हाटा जनपद गोरखपुर बाइक से जा रहा था। जीयनपुर के बाद जैसे ही आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित जमीन हर खोरी के गेट के सामने पहुंचा कि बाइक में एक टैंपू ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार सभी गिर पड़े इसी दौरान बालक अमन सोनकर छटक कर दूर गिरा और वह आ रही भारत – नेपाल मैत्री बस से कुचल गया , उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे जीयनपुर कोतवाल देवानंद ने घायलों को तुरंत 108 नंबर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया और शव को कब्जे में लेकर मृतक के रिश्तेदार विक्की सोनकर पुत्र राम विलास सोनकर निवासी जीयनपुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पिकअप से शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। अमन के पिता राजू सोनकर सऊदी में नौकरी करते हैं। वह अपने माता पिता की इकलौती संतान है। इस दुर्घटना की सूचना पाकर शहर के मुकेरीगंज में स्थित परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शम्भू सोनकर फल बेचने का कार्य करते है। वहीँ घटना के बाद भारत नेपाल मैत्री बस को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया साथ ही बस में सवार कूल 35 यात्रियों को 1 घंटे के उपरांत दूसरी बस से वाराणसी हेतु भेजा गया।बस में दो फ्रांसीसी नागरिक पुरुष एलेक्स व महिला कॉर्निल भी सवार थे जिन्हे परेशान होना पड़ा।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़