हरदोई- दस लाख की मार्फीन के साथ दबोचे दो तस्करों को पुलिस ने दबोचा । तस्करों के पास से नकली नोट भी बरामद हुए है। हरदोई में रहकर आसपास के जिलों में मादक पदार्थों की तस्करी करते थे।
जानकारी के अनुसार यूपी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलता हासिल होती जा रही है पुलिस अधीक्षक हरदोई के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में पुलिस को आज फिर एक सफलता हाथ लगी है मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है यह तस्कर कई सालों से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे जिनकी तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी सर्विलांस सेल और शाहबाद थाने की पुलिस की संयुक्त साझेदारी से मुखबिर की सूचना पाकर इन तस्करों को शाहाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया और इनके पास से नकली नोटों की बरामदगी की गई है फिलहाल दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट आशीष कुमार सिंह हरदोई