बरेली- 10 मोहर्रम मुस्लिम शिया समुदाय का जुलूस प्रशासन की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। बरेली काले इमामबड़ा किला से शिया समाज का जुलूस उठा ।इमाम हुसैन के गम में मोहर्रम का जुलस निकला ।काले इमामबड़े में इमाम हुसैन के गंम में शिया समाज के लोग ने मरसिया सलाम
नोहाखानी पेश की इमाम हुसैम के 6 महीने के बेटे के लिये कर्बला में पानी का सवाल किया यजी़द के फाैजी हुरमुला ने तीर से अलीअसगर काे प्यासा कत्ल कर दीया अलीअसगर की शहादत याद में अली असगर का ताबूत उठा कर जंजीर का मताम करते हे मुस्लिम शिया समाज के लोगों इमाम हुसैन के गंम मे अपने अश्कों का नजराना पेश किया बुजुर्ग की परंपरा अपनी आस्था के साथ निभा रहे हैं जुलूस कर्बला मे जाकर समाप्त हुआ अंजुमन शमशीरे हैदरी अंजुमन ऑल इंडिया गुलदस्ता हैदरी .गुलदस्ता हैदरी ने नोहाखानी कि नोहा खान सिराज जेदी जींशन जैदी,कामरान हुसैन जहीर इंतजार इमरान अजहर ताबिश ने पोरसा पेश किया ।
– बरेली से तकी रज़ा