बरेली। जिले मे आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर सरकार ने एक और सुविधा दी है। अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ लें, इसलिए सरकार ने आयुष्मान कार्ड की फीस खत्म कर दी है। जिले में विशेष आयुष्मान पखवाड़ा अभियान चलाया जाएगा, इसके तहत जिले में 10 से 24 मार्च तक पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड निश्शुल्क बनाए जाएंगे। सीएमओ डॉ.एसके गर्ग ने बताया कि अभी तक 30 रुपये फीस लेकर आयुष्मान कार्ड बनाए जाते थे। गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर अब आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। योजना में प्रति वर्ष प्रति परिवार का पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार किये जाने की सुविधा है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है । योजना के तहत कॉमन सर्विस सेंटर पर लाभार्थियों का निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिले में कुल लाभार्थी 12,22,715 परिवार है। इसमें से लाभार्थी परिवार 2,44,543 है।जिले में कुल गांव 1,706 है। जिले में जनवरी मे आयुष्मान कार्ड 22,976 बने। जिले में कुल गोल्डन कार्ड 2,40,050 बने है। जिले में 19.63 फीसदी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बने है।।
बरेली से कपिल यादव