बरेली। 2025 तक क्षय रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए सरकार प्रयासरत है। प्रधानमंत्री की अति महत्वाकांक्षी योजना टीबी मुक्त भारत अभियान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर क्षय रोगियों की खोज करेगा। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 9 मार्च से 23 मार्च अभियान चलाने के निर्देश दिए। सोमवार को जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक मे विकास विभाग पंचायती राज विभाग शिक्षा विभाग आदि विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि 09 मार्च से प्रारंभ होने वाले सक्रिय क्षय रोगी अभियान को सभी विभाग अपने अपने स्तर से सहयोग करना सुनिश्चित करे। अभियान को हर हाल में सफल बनाया जाए। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ केके मिश्रा ने बताया कि अभियान में जनपद बरेली की कुल आबादी का 20 प्रतिशत आबादी को टारगेट करके अभियान चलाया जाएगा। इसमे 400 टीमो को लगाया जायेगा।प्रत्येक टीम मे 3 सदस्य कार्य करेंगे। प्रत्येक टीम एक दिन में 50 घर विजिट करेगी। टीम प्रति घर मे जाकर टीवी के संभावित लक्षणों के बारे में घर के मुखिया से पूछेगी अगर किसी को दो हफ्ते से अधिक खांसी का आना खांसी के साथ बलगम का आना भूख कम लगना बुखार का आना विशेष रूप से शाम के समय वजन कम होना इस प्रकार के संभावित लक्षण अगर किसी में पाए जाएंगे तो वह उसकी तुरंत जांच कराएगी।जांच में टीवी रोग की पुष्टि होने पर उसका उपचार शुरू किया जाएगा। प्रत्येक पांच टीमों पर एक पर्यवेक्षक तैनात किया जाएगा। इस प्रकार जनपद मे 80 पर्यवेक्षक लगाए जाएंगे जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी उप जिला क्षय रोग अधिकारी एवं जिला स्तरीय समन्वयक द्वारा सुपरविजन किया जाएगा। बैठक मे जिला कार्यक्रम समन्वयक निखिल बंसल एवं जिला पी पी एम समन्वय विजय कुमार एवं समस्त चिकित्सा अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव