10 दिनो से बीएसएनएल की सेवाएं फेल, उपडाकघर का कामकाज बाधित, सर्वर बहाल कराने मे महकमा फेल

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उप डाकघर का सर्वर बहाल कराने मे महकमा फेल है। दस दिन से नेटवर्क की समस्या से ग्राहक जूझ रहे हैं, लेकिन जिले पर बैठे विभाग के अफसरों को इसकी फिक्र नहीं है। इससे यहां नेटवर्क के फेर में उपभोक्ता पिस रहे हैं और अधिकारी कर्मचारी मौज कर रहे है। कस्वे के उपडाकघर में करीब 10 दिनों से आम जनता का कोई भी कार्य नही हो रहा है। लेनदेन सहित सारा कामकाज ठप गया है। इससे ग्राहक परेशानी से जूझ रहे हैं, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अफसर इस और अंजान बने है। जब भी लोग जमा निकासी या अन्य काम से आ रहे हैं तो पता चलता है कि बीएसएनल नेटवर्क के कारण से सिस्टम काम नही कर रहा है और उन्हें बैरंग वापस लौट जाना पड़ रहा है। सबसे अधिक दिक्कत तो उन खाताधारियों को हो रहा है, जिनका बचत या अन्य प्रकार का कोई खाता सिर्फ पोस्ट ऑफिस में है। उनका अपना जमा पैसा भी नही निकल पा रहा है। वहीं जो लोग नियमित तौर पर जमा निकासी का काम करते हैं, उनका पैसा भी नहीं जमा हो पा रहा है। यहां तक कि रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट तक का काम पूरी तरह बाधित पड़ा हुआ है। लोग पोस्ट ऑफिस संबंधित काम से तो पहुंच रहे हैं, लेकिन उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ रहा है। बही कस्बे के मोहल्ला माली निवासी डॉ हरदेव गंगवार उप डाकघर में स्पीड पोस्ट कराने पहुंचे तो वहां जाकर पता चला कि यहां तो पांच मई से बीएसएनल की इंटरनेट नेटवर्क सुविधा बंद हो गई है। जिससे सिस्टम काम नहीं कर रहा है। वहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि लिखित मे इसकी शिकायत की जा चुकी है। मुरादाबाद की टीम आकर नेटवर्क सिस्टम को ठीक करेगी तभी कार्य शुरू हो पाएगा। इसके बाद बह सीबीगंज पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो वहां पर भी केवल जमा और निकासी का कार्य किया जा रहा था लेकिन स्पीड पोस्ट कराने के लिए साफ मना कर दिया गया और कोरोना का बहाना करने लगे और बताया कि कर्मचारी नही है। इसके बाद वह बरेली की कचहरी की मुख्य डाकघर शाखा में ही स्पीड पोस्ट हो सकी। उन्होंने बताया कि बहुत ही जरूरी स्पीड पोस्ट थी इसलिए बरेली आकर करनी पड़ी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *