बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शनिवार को थाना पुलिस ने गिरीश उर्फ छुटकन पुत्र नत्थूलाल गंगवार निवासी ग्राम खिरका को 10 ग्राम अवैध स्मैक व एक हीरो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मोटरसाइकिल सीज कर दी। जबकि दूसरा तस्कर अफसर उर्फ बुद्धा पुत्र जुम्मा शाह निवासी ग्राम खिरका मौका देखकर फरार हो गया। शनिवार की सुबह चौकी इंचार्ज राजेश कुमार रावत को मुखबिर की सूचना मिली। चैंकिग के दौरान खिरका भिटौरा रोड पर बसीठ की पुलिया के पास बाइक से दो लोगों को आते देखा। पुलिस को देखकर बाइक पर पीछे बैठा एक तस्कर मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने एक तस्कर को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ मे तस्कर ने अपना नाम गिरीश उर्फ छुटकन पुत्र नत्थूलाल गंगवार निवासी ग्राम खिरका बताया और उसके पास से 10 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये है। एक अदद मोटर साइकिल हीरो स्पेलन्डर प्लस को सीज कर दिया जबकि एक तस्कर अफसर उर्फ बुद्धा पुत्र जुम्मा शाह निवासी ग्राम खिरका मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तस्कर को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया। फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है। आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह थाना नवाबगंज क्षेत्र से स्मैक खरीद कर लाए थे। पुलिस ने बताया कि तस्कर नवाबगंज से स्मैक लाये थे। जानकारी कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।।
बरेली से कपिल यादव