बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गस्त के दौरान एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया कि नेशनल हाईवे पर राधा कृष्ण मंदिर की तरफ से कस्बे की ओर जाने वाली सड़क पर होंडा एजेंसी के पास सिराज पुत्र मुंशी निवासी मोहल्ला नई बस्ती कस्बा व थाना फतेहगंज पश्चिमी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। थाने लाकर बजन किया तो 10 ग्राम स्मैक निकली। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल हिमांशु कुमार शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव