10 नवम्बर को होगा साहित्य परिषद द्वारा साहित्य समागम का आयोजन

बरेली – अखिल भारतीय साहित्य परिषद , ब्रज प्रान्त ,बरेली की एक बैठक आज प्रभात नगर स्थित परिषद के जनपदीय कार्यालय पर सम्पन्न हुई । बैठक में साहित्य समागम एवं कहानी प्रतियोगिता के आयोजन के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया गया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान उत्तर प्रदेश और अखिल भारतीय साहित्य परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विचार गोष्ठी एवं साहित्य समागम का आयोजन दिनांक 10 नवम्बर को स्टेडियम रोड बरेली स्थित कैम्ब्रिज स्कूल के सभागार में किया जाएगा । उन्होने कहा कि प्रथम सत्र में ” आचार्य रामचंद्र शुक्ल एवं गौरा पन्त शिवानी का हिन्दी साहित्य में योगदान विषय पर विचार गोष्ठी होगी । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा ।
प्रांतीय संगठन मंत्री निरुपमा अग्रवाल ने बताया कि काव्य समागम में लखनऊ एवं बरेली के साहित्य परिषद से जुड़े कविगण कविता पाठ करेंगें । रचना प्रस्तुत करने बाले कवियों को सम्मानित भी किया जाएगा ।
प्रांतीय कोषाध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि विचार गोष्ठी में वक्तागण निर्धारित विषय पर अपने – अपने विचार व्यक्त करेंगे ।
बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन की रुपरेखा बनाई गई । बैठक में डाॅ अखिलेश गुप्ता , कवि रोहित राकेश, डाॅ आनन्द स्वरूप शर्मा ,प्रवीण कुमार शर्मा , निरुपमा अग्रवाल, उमेश चन्द्र गुप्ता ,छोटे लाल गंगवार ,निर्भय सक्सेना ,डाॅ अनिल कुमार मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

– बरेली से पी के शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *