10अगस्त से प्रस्तावित जन आन्दोलन को सफल बनाने के लिए वित्तरहित कर्मियों ने लिया संकल्प

बिहार: (पटना) बिहार प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ, पुनाई चक, पटना कार्यालय परिसर में समस्त 715 वित्तरहित माध्यमिक विद्यालयों के पदाधिकारियों एवं प्रधानाध्यापकों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें वित्तरहित माध्यमिक विद्यालयों को अधिग्रहण के लिए महासंघ द्वारा 10 अगस्त से प्रस्तावित आन्दोलन को सफल बनाने के लिए उपस्थित सभी सदस्यों ने संकल्प लिया।
महासंघ के द्वारा प्रस्तावित जन आन्दोलन 10 अगस्त से पोस्टर और बैनर लगाकर शुरू होगा। इसके द्वारा जनता में वितरहित माध्यमिक विद्यालयों के दशा की ओर ध्यान आकर्षित किया जाएगा। प्रमंडलीय स्तर पर भव्य सेमिनार किये जाने के लिए तिथि की घोषणा की गयी। इस सेमिनार में विधालयों के सभी कर्मियों की उपस्थिति होगी। इसके द्वारा जनता को अधिग्रहण नहीं तो वोट नहीं देने का संदेश दिया जाएगा।
विगत 30 वर्षों से पिछड़ा व अति पिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र में अधिकांश माध्यमिक वित्त रहित माध्यमिक विद्यालय अवस्थित है। जिसके शिक्षक व कर्मी जहाँ अधिकाशत:अवकाश ग्रहण कर लिए हैं, अथवा इलाज के अभाव में वेतन की आश लिए अकाल काल कवलित हो गए। अनुदान के अनियमितिकरण से सभी कर्मी परेशान व हताश हैं, अभी भी 2012 से अनुदान लंबित है। महासंघ के प्रान्तीय संयोजक सह महासचिव राजकिशोर प्रसाद साधु ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ” याचना नहीं अब रण होगा, परिणाम बड़ा भीषण होगा ” अब हमें अनुदान नहीं वेतनमान चाहिए। इसके लिए महासंघ चरणबद्ध जान आन्दोलन करने की घोषणा किया है. शिक्षा में राजनीति बंद करो कि चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक विद्यालय का अधिग्रहण नहीं होगा हमारा आन्दोलन जनता को आंखे खोलने के लिए प्रेरित करता रहेगा. उपस्थित कर्मियों ने हाथ उठा कर अपने आनदोलन के लिये अपने संकल्प की प्रतिबद्धता जाहिर की। बैठक का समापन अध्यक्ष के भाषण से हुआ। इस मौके पर महासंघ के अध्यक्ष राम नरेश पांडेय,विकास कुमार पटना जिला सचिव, अशुतोष कुमार सिंह, प्रधान प्रेस प्रवक्ता, पप्पू पटेल,नाथू जी, सुधीर कुमार मधेपुरा, जिला सचिव, राम सुरेश राय दरभंगा जिला सचिव, राम बाबू राय, मुजफ्फरपुर जिला सचिव, ऋषि कुमार पांडेय समस्तीपुर जिलाध्यक्ष, राम लोचन आदि उपस्थित थे।

-नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *