बरेली। दसवीं एवं बारहवीं के आवेदनों की संख्या लॉकडाउन के कारण बहुत बेहद कम रही है। अभी कॉलेजों में केवल 25 से 30 परसेंट तक है छात्रों ने आवेदन किए हैं। गॉड ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए परीक्षा में आवेदन करने और विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की आखरी तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी है। लॉकडाउन के कारण इस बार कॉलेज खुल नहीं पाए। सिर्फ ऑनलाइन कक्षाएं संचालित हो रही हैं। छात्र छात्राओं के अभिभावक लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस कारण वह अपने बच्चों के आवेदन नहीं कर पाए हैं। पिछले साल के मुकाबले पूरे प्रदेश में हाईस्कूल के और इंटरमीडिएट के सिर्फ छह फीसदी आवेदन भरे गए हैं। बरेली के भी अधिकांश स्कूलों में अमीर मुश्किल से 20 से 25 प्रतिशत छात्र छात्राओं ने ही फॉर्म भरे हैं। अब दसवीं और बारहवीं मैं परीक्षा फार्म भरने और छात्रों का विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने की तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पहले दोनों कक्षाओं में 31 अगस्त तक ही प्रवेश का समय दिया गया था। अब इस तारीख को बढ़ाकर 21 सितंबर कर दिया गया है। डीआईओएस डॉ अमर कांत सिंह ने बताया कि छात्र परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम से 22 सितंबर तक जमा कर सकते हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 14 सितंबर थी। 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ यह फीस 28 सितंबर तक जमा हो सकती है।।
बरेली से कपिल यादव