1 हजार से कम अाय प्राप्त करने वाली 23 आशा बहुओं की समाप्त की सेवाऐं

पीलीभीत – पीलीभीत मे आज जिलाधिकारी डा० अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति एवं जिला टास्कफोर्स समिति की बैठक गांधीसभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा पूर्व बैठक में दिये गये निर्देशानुसार 1000 रू0 से कम आय प्राप्त करने वाली 23 आशा बहुओं की सेवाऐं समाप्त कर दी गई हैं, जिसमें बीसलपुर से अनीता देवी, बिलसण्डा से प्रियका मिश्रा ग्राम बेलापुर, अमरिया से गुरमीत कौर ग्राम कुराला, पुष्पा देवी ग्राम बाकरगंज, नसीनजहां ग्राम सुकटिया, विजय कुमारी देवरानियां आदि सम्मिलित हैं। जिला टास्कफोर्स समीक्षा बैठक करते हुये मुख्य चिकित्साधिकारी महोदया द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में इस बार रोटा वायरस वैक्सीन व रूवैला वैक्सीन का भी इस बार जनपद में पहली बार टीकाकरण सम्पन्न कराया जायेगा। जहां रूवैला वैक्सीन से बच्चों को खसरे से सुरक्षा मिलेगी तो वही रोटा वायरस से दस्त से छुटकारा मिलेगा। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों को कड़े निर्देश देते हुये कहा कि जननी सुरक्षा योजना के तहत माह के अन्त तक शत प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान करना सुनिश्चित किया जाये और साथ ही साथ जिन लाभार्थियों का खाता नही खुला है उनकी सूची तत्काल उपलब्ध करायें।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुये कहा कि एस0एन0सी0यू0 में आ रहे कुपोषित व कमजोर बच्चों की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह मेरे कार्यालय में उपलब्ध कराई जाये और साथ ही साथ कितने बच्चे भर्ती हुये और कितने बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ इसकी भी रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा मातृत्व सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन व टीकाकरण के कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी 27 जुलाई से चलने वाले संघन दस्त नियंत्रण पखवाडे के तहत टीम गठित कर गांव गांव तक बच्चों तक ओ0आर0एस0 का घोल अवश्य पहुंचाया जाये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीमती डा0 सीमा अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सी0एन0 चतुर्वेदी, परियोजना निर्देश तथा समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहे।
– ऋतिक द्विवेदी ब्यूरो पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *