फरीदपुर, बरेली। जिला सहकारी बैंक फरीदपुर की सांयकालीन शाखा मे तैनाती के दौरान किसान सम्मान निधि समेत विधवा पेशन योजना के लाभार्थियों के 1.31 करोड़ रुपये जालसाजी से हड़पने वाले निलंबित तत्कालीन शाखा प्रबंधक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव सेलापुर थाना माधोगंज हरदोई निवासी गौरव वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। उप महाप्रबंधक सवेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व वाली टीम की प्रारंभिक जांच में 1.31 करोड़ रुपये घोटाले का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आया था कि बैंक शाखा के तत्कालीन कैशियर चंद्र प्रकाश, दीपक पांडे, मुकेश कुमार गंगवार के साथ मिलकर गौरव वर्मा ने किसान सम्मान निधि और विधवा पेंशन योजना में सेंध लगाई। चंद्र प्रकाश ने अपनी यूजर आईडी से आरती देवी के खाते में तीन आधार नंवर फोड किए हैं। किसान सम्मान निधि के 26 हजार इसी खाते में प्राप्त किए और भुगतान दिखाकर निकाल लिया। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के वरिष्ठ सहायक अंकित कुमार ने 8 जुलाई को सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों को गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई थी। पुलिस की पूछताछ मे जालसाजी आरोपी गौरव वर्मा ने बताया कि मई 2022 मे शाखा प्रबंधक बनने के बाद उसने लिपिक चंद्र प्रकाश के कहने पर अपने सिस्टम का आईडी-पासवर्ड उसे दे दिया। इसके बाद चंद्र प्रकाश ने करीब 550 फर्जी खाते खोलकर गलत आधार नंबर से लिंक कर दिया। इन्हीं खातों के जरिये लगभग 90 लाख रुपये निकाल लिए गए। गौरव ने यह भी बताया कि उसके आने से पहले ही पूर्व शाखा प्रबंधक मुकेश गंगवार के कार्यकाल मे करीब 40-45 लाख रुपये का गबन हो चुका था। पुलिस बैंक के आंतरिक दस्तावेजों, लेन देन रजिस्टर और सर्वर लॉग की बारीकी से जांच कर रही है। मामले में जल्द ही फॉरेंसिक ऑडिट भी कराया जा सकता है। प्रभारी निरीक्षक फरीदपुर राधेश्याम ने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नही जाएगा। जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। मामले की निगरानी एसपी साउथ अंशिका वर्मा खुद संभाल रही है।।
बरेली से कपिल यादव