नई दिल्ली। 1 रुपए के नोट के संग्रह द्वारा दिल्ली के अशोक मनवानी ने अमिताभ बच्चन के पचास सालो की जीवन गाथा को अपने ही अंदाज में कहा है।
1 रुपये के नोट के 6 नंबर दिन, महीना और साल को दर्शाते हैं ।
अमिताभ बच्चन की फिल्मों की रिलीज़ तारीख, उनके जन्मदिन की सालगिरह और अमिताभ बच्चन के जीवन से सम्बंधित अलग अलग तारीखों को अशोक जी के एक रुपये के नोटो के संग्रह में देखा जा सकता है।
अशोक जी के पास कुल 241 एक रुपए के नोटों का संग्रह है जिसे उनहोने एक अल्बम में सजाकर रखा है और अपने इस संग्रह को उन्होंने श्री अमिताभ बच्चन जी को भी दिखाया है।
अमिताभ बच्चन जी ने भी अपने फैन की इस उपलब्धि की सराहना की थी।
अशोक जी अपने इस अनूठे संग्रह के लिए कई रिकॉर्ड और अवार्ड हासिल कर चुके है।
2019 में भी उनका नाम एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ और कल ही उन्हें एक्सक्लूसिव गोल्डन अवार्ड से सम्मानित किया गया है।