07 जनवरी को इस्लामियां ग्राउंड मे तौकीर करेंगे मुस्लिम धर्म संसद

बरेली। हरिद्वार मे धर्मगुरुओं की मुसलमानों पर टिप्पणी के बाद मौलाना तौकीर रजा ने बरेली मे मुस्लिम धर्म संसद बुलाने का ऐलान किया है। शुक्रवार को यह कार्यक्रम इस्लामियां ग्राउंड में होगा। गुरुवार को तौकीर ने प्रेस कांफ्रेंस मे कहा कि जुमा नमाज के बाद मुसलमान इस्लामियां ग्राउंड मे एकत्रित होंगे। आने वाले मेहमान कोविड नियम का पालन करेंगे। हाथों में तिरंगा लेकर आएंगे। मौलाना ने कहा कि गुरुवार देर रात तक हरिद्वार में मुसलमानों के नरसंहार की धमकी देने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिये जाते हैं तो हम मुस्लिम धर्म संसद के फैसले पर विचार करने को तैयार हैं। मौलाना ने कहा हम अमन शांति में यकीन रखने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि अफवाहें उड़ाई जा रही हैं कि कार्यक्रम स्थगित हो गया है जो कि बेबुनियाद है। शुक्रवार को धर्म संसद में कोरोना को ध्यान रखते हुए सभी लोग हाथों में तिरंगा लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे। पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग करें। कार्यक्रम में आने वाले लोग किसी भी तरह के नारे न लगाएं। खामोशी से दुरुद पढ़ते हुए आएं। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डा. नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी, फरहत खान अफजाल बेग, रुकसार रजा आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *