बिहार-जन अधिकार पार्टी “वैशाली ” की ओर से एक आवश्यक बैठक, हाजीपुर स्थित गांधी आश्रम के प्रांगण में आयोजित की गयी।
जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री बैकुंठ नाथ साह ने की। आज की बैठक में माननीय उच्चम न्यायालय द्वारा एससी,एसटी एक्ट को शिथिल करने के विरोध में आगामी 02 अप्रैल 2018 को दलित समाज की ओर से भारत बंद के समर्थन में सर्व सम्मति से बढचढ़ कर हिस्सा लेने का फैसला किया गया।
जन अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष (दलित प्रकोष्ट)वैशाली के रमन आज़ाद ने राष्ट्रीय संरक्षण सह माननीय सांसद श्री पप्पू यादव को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने दलित वर्ग के दर्द को महसूस किया है। तथा साथ मे वे अपने अभिभावक श्री रघुपति बाबू को आज की बैठक में उपस्थित होने के लिए आभार प्रकट किया ।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार
02 अप्रैल को दलित समाज की ओर से भारत बंद के समर्थन में हुई बैठक
