सहारनपुर- उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा नेता तनवीर रिज़वी लखनऊ से नजीबाबाद बिजनौर नजफ़-ए-हिन्द, दरगाह-ए-आलिया जोगीपुरा नजीबाबाद मौला अली की दरगाह पर योगी सरकार में मदरसा बोर्ड के सदस्य नामित होने के बाद ज़ियारत करने और अपनी मन्नत बढ़ाने पहुंचे l उन्होंने मौला अली (अ. स.) के रौज़े पर चादर पोशी की और सभी को ईदुल मिलादे नबवी की भी मुबारकबाद पेश की l
तनवीर रिज़वी बोले आज के मुबारक दिन पर हिन्दुस्तान की मुस्लिम आबादी के बच्चों को मैं अच्छी तालीम हासिल करने की दावत देता हूँ l क्योंकि हमारे प्यारे नबी इल्म का शहर हैं और उनके प्यारे अली इल्म का दरवाज़ा हैं, इसलिए हर ईमान रखने वाले का ये दीनी फरायाज़ है कि वो अपने बच्चों को अच्छी तालीम मुहईया करवाये क्योंकि सबके हक़ में यही बेहतर है इसीलिए इसी पर मुश्दैदी से आमादा होना ज़रूरी है l
उन्होंने कहा तरक़्क़ी क़ी मंज़िल तालीम के रास्ते से ही मिलती है इसलिए देश को सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास का नारा देने वाले हमारे प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी कहते हैं क़ि मेरा ये सपना है कि मेरे देश के मुस्लिम बच्चों के एक हाथ में पवित्र कुरान और दूसरे हाथ में कम्प्यूटर हो l
मुस्लिम बच्चों को दिनी तालीम देना ज़रूरी हैं क्योंकि इससे ईमान और हक़ के साथ-साथ धार्मिक नैतिकता और विन्रमता में बढ़ोतरी होती है l परन्तु दुन्याबी तालीम भी उतनी ही ज़रूरी है क्योंकि इससे जीवन स्तर को बदलने में सहायता मिलती है l अच्छा पढोगे तो आगे बढ़ोगे बच्चों को पढ़ाओगे तो नस्लों को गुरबत से निकाल पाओगे l
तनवीर रिज़वी बोले अब मदरसे का हर छात्र गणित विज्ञान पढ़ेगा l ये बदलाव है मोदी योगी सरकार का इसका असर आज नही 10 साल बाद दिखेगा l
बाद ज़ियारत तनवीर रिज़वी ने दरगाह कमेटी की जम कर तारीफ की और कहा दरगाह मैनेजमेन्ट कमेटी तारीफ के काबिल है l यहाँ के ख़ादिम दिन रात ज़ायरीन की खिदमत में लगे रहते है l उन्होंने मौजूद खिदमतगारों को शाल उढ़ा कर उनका सम्मान किया और लोगों में मिठाईयाँ बाँटी l
चादर पोशी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मो. अली अब्दी नौगाँवा से, सदस्य उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद ड. इमरान अहमद मुस्तफ़ाबाद बिजनौर से, भाजपा अल्पसंख्यक नेता कलवा शेख, मो. रमजान, मो. रिज़वान, मो. असलम, नौशाद अली, लवली रिज़वी, आदिल, वसीम अब्बास नक़वी जिला मंत्री सहारनपुर, इस्लाम कुरैशी नजीबाबाद, अली गदीर सिरसी, कुमैल आब्दी नौगाँवा, जिया अब्बास रामपूरी, जमाल हैदर नौगाँवा एवं सिकंदर अली आदि लोग मौजूद रहे ।
– सहारनपुर से रविश आब्दी