बरेली। रविवार को कुर्मी क्षत्रिय सभा ने सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास मे होली मिलन समारोह आयोजित किया। इसमें लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी और समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए विचार विमर्श किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि समाज के लोगों के साथ शिष्टाचार भेंट और सामाजिक भाईचारा बढ़ाने पर चर्चा की गई। पूर्व मेयर सुभाष पटेल ने कहा कि कुर्मी क्षत्रिय सभा इस बार लगभग 28 गरीब कन्याओं का विवाह कराएगी। सभा के अध्यक्ष केपी सेन गंगवार ने बताया कि समाज मे शिक्षा के स्तर को बढ़ाए जाने के विषय पर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार, कर्नल पुरुषोत्तम सिंह, रोटरी गवर्नर पीपी सिंह, पूर्व विधायक छत्रपाल गंगवार, पूर्व अध्यक्ष घासीराम गंगवार, पार्षद बबलू पटेल, पूर्व पार्षद अशोक पटेल, रामऔतार गंगवार, आरसी लाल, मूलचंद गंगवार, आलोक गंगवार, देश दीपक गंगवार, रघुवीर सिंह गंगवार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव