सौभाग्यम में रिसोर्ट में आयोजित होली मिलन समारोह में समाज के प्रबुद्ध वर्ग का हुआ समागम।
होली के गीतों पर महिलाओं ने खेली फूलों की होली।
बिसवां/सीतापुर- बिसवां के सौभाग्यम रिसोर्ट में सेवा भारती व लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में समाज के प्रबुद्ध वर्ग से आने वाले पत्रकार,लेखक,वकील व्यवसायी,सरकारी सेवा और राजनीति से जुड़े लोगों का समागम हुआ। सुंदर कांड के संगीतमयी पाठ के उपरांत महिलाओं ने होली के गीतों पर जमकर फूलों की होली खेली।
मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह चौहान ने होली मिलन समारोह में आए गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि होली का पावन पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और यह एक ऐसा अवसर है जब लोग आपसी दोष और नकारात्मकता को त्याग कर सकारात्मक रिश्तो की नई शुरुआत करते हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सरसंघचालक राजाराम ने कहा कि होली का त्यौहार हमें एकता का संदेश देता है। जिस तरह से हम सब मिलकर एक साथ रंग खेलते हैं इसी तरह हम सभी को एक साथ मिलकर रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद आराध्य शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व व्यवसाई मोहित जायसवाल,मनीष जायसवाल,पीयूष बाजपेई,संदीप मिश्रा, ज्ञानेंद्र मिश्रा,कृत्रिन जायसवाल,प्रवीण श्रीवास्तव,अभिषेक मिश्रा,अमित जायसवाल,संतोष मिश्रा,प्रताप भार्गव, राधाकृष्ण दीक्षित, शिवकुमार गुप्ता,आर एन सिंह,मनोज वर्मा,अशोक पुष्प,आशीष गुप्ता, हरिशंकर गुप्ता, राजकुमार जैन,लकी श्रीवास्तव,शिवकुमार पप्पू सिंह चांद मियां जुबेर खान किशन पाल हरीश वर्मा विवेक रस्तोगी, सुनील वर्मा इरफान खान, रसीद खान, शुभम सोनी, सुनीता गौतम शिवकुमार जायसवाल मिश्री लाल गौतम विसपाल राजकुमार राजपूत ,हरेंद्र यादव,रिंकल सरदार, अनिल यादव ,अनुराग पाठक,अतुल त्रिवेदी, राकेश नंद,विशाल गुप्ता,आनंद मिश्रा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी