झांसी। होली का पर्व है। इस पर सुरक्षा में कोई भी कमी न हो इसके लिए आज झांसी रेलवे स्टेशन पर जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त रुप से चैकिंग की। जिसमें टीम ने प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, हॉल और ट्रेनों के कोचों में जाकर चैकिंग की। हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
झांसी आरपीएफ कमांडेंट आशीष मिश्र के निर्देशन और स्टेशन आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजीव उपाध्याय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक नंदलाल मीना और जीआरपी थाना प्रभारी अजीत सिंह ने अपनी और डॉग स्क्वॉट टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर चैकिुंग अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के सामान को डॉग स्क्वॉट और मेटल डिटैक्टर से चैक किया। इसके साथ ही उन्होंने प्लेटफार्म और पटरियों पर चैकिंग की। इसके अलावा ट्रेन के कोचों, स्टेशन के प्रतीक्षालय, टिकट बुकिंग हॉल पर चैकिंग की। कई घंटे चैकिंग के बाद भी रेलवे स्टेशन पर कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
-उदय नारायण, झांसी