रिठौरा, बरेली। जनपद के रिठौरा मे मैस्कॉट कॉलेज के निकट शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। ससुराल मे होली खेलने जा रहे युवक की बाइक सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। हादसे मे युवक की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। रिठौरा चौकी पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया। जानकारी के अनुसार पीलीभीत के थाना जहानाबाद के गांव गौंछ निवासी राजू कश्यप का बेटा नरेंद्र (26) राजमिस्त्री का काम करता था। होली के दिन शुक्रवार को अपनी ससुराल कुम्हरा थाना इज्जतनगर (बरेली) मे रंग खेलने बाइक से जा रहा था। रिठौरा मे मैस्कॉट कॉलेज के निकट कस्बे के मोहल्ला काहरान निवासी पिंटू कश्यप अपने दोस्त अर्जुन के साथ पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। अचानक दोनों बाइके आमने-सामने से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जोर का धमाका हुआ और नरेंद्र उछलकर रोड पर गिरा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पिंटू और उसका साथी अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए। रिठौरा चौकी पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां पिंटू की हालत नाज़ुक बनी हुई है। उधर जैसे ही घटना की खबर मिली तो मृतक की मां कांती देवी एवं पत्नी शारदा बेहोश हो गई। होली पर परिवार मे कोहराम मच गया। पिता राजू ने बताया कि उनकी पांच संतानों में चार बेटे एक बेटी है। मृतक तीसरे नंबर का बेटा था। हमने बेटे से त्योहार में घर रहने को कहा। वह चक्की से आटा लेने चले गए। बेटा मेरे पीछे ही बाइक लेकर ससुराल निकल गया। कुछ देर में ही मनहूस खबर मिली।।
बरेली से कपिल यादव