होली पर नियमित ट्रेनें चल रही फुल, स्पेशल 12-12 घंटा लेट

बरेली। होली का त्योहार है। हर किसी को घर जाना है। ऐसे में नियमित ट्रेनें फुल हैं। पैर रखने की जगह नहीं है। जनरल कोचों में दोगुनी से अधिक यात्री सफर करते हैं। भले ही रेलवे बरेली से होकर 35 से अधिक होली स्पेशल चल रही हैं। यात्री स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते उनमें सफर करना पसंद नहीं कर रहे हैं। रविवार को स्पेशल ट्रेनें 12-12 घंटा तक लेट थीं। शाम तक 126 टिकट लोगों ने कैंसिल कराये। रेलवे के अनुसार, स्पेशल ही नहीं नियमित ट्रेनें भी ब्लॉक के चलते लेट हो रही हैं। रविवार को 12369 कुंभ एक्सप्रेस 1.50 घंटा लेट देरी से आई। 13152 सियालदाह एक्सप्रेस करीब डेढ़ घंटा विलंब से दोपहर सवा बजे पहुंची। स्पेशल ट्रेनों ने यात्रियों को खूब ही रुलाया। यात्री बैठे-बैठे परेशान हो गए। 04027 आनंदविहार स्पेशल सात घंटा देरी से दोपहर 14:33 बजे बरेली जंक्शन पहुंची। 04015 आनंद विहार-सीतामणी स्पेशल और 04011 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ स्पेशल 12-12 घंटा देरी से चल रही हैं। ऐसे में यात्रियों को परेशान होना पड़ा। यात्रियों ने रेलवे के हैक्स हैंडल पर शिकायत भी की। होली के चलते वर्तमान में नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट मिलना मुश्किल है। वेटिंग 100-100 के पास तक पहुंच गई। 12 और 13 मार्च को अधिकतर नियमित ट्रेनें नो रूम है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *