होली पर गाली गलौज करने पर भाई ने मारा डंडा तो हो गई मौत, चार पर दर्ज हुआ मुकदमा

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। होली पर शराब के नशे में गाली-गलौच कर रहे अधेड़ का विरोध करने पर चचेरे भाई से मारपीट हो गई। इस दौरान अधेड़ के सिर पर डंडा लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आपको बता दें कि थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर के रहने वाले बाबूराम पुत्र परमेश्वरी (55) सोमवार रात को शराब के नशे मे होली मिलकर अपने घर आ रहा था। जिसने रास्ते मे खड़े लोगों से गाली गलौज की। जिसका सगे भाई प्रेमपाल ने विरोध किया तो दोनों में मारपीट हो गई। इस दौरान प्रेमपाल ने बाबूराम के सिर पर डंडा मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वालों ने आनन-फानन में घायल को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने मृतक के पुत्र मोहनलाल की तहरीर पर मुकेश, धर्मेंद्र, प्रेमपाल, कृष्णपाल निवासी रहपुरा जागीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर मृतक की पत्नी सोमवती के चोट आने से बरेली के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया बाबूराम क्रिमिनल था, उस पर 15-16 केस चल रहे है। शराब पीकर घर मे आया। उसने भाई और पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। उसी विवाद में उसके गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *