बरेली। होलिका दहन और रंगोत्सव के मौके पर बरेली जनपद मे सुरक्षा बंदोबस्त दुरुस्त करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। एसएसपी ने राजपत्रित अधिकारियों के साथ हुई बैठक में 80 होली जुलूस निकालने के दौरान जिम्मेदारी तय की है। हर थाना क्षेत्र में एक ड्रोन ऑपरेटर को पुलिस के साथ संबद्ध किया है। जिले मे ड्रोन की मदद से छतों के पत्थर व भीड़ को देखा जाएगा। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि जिले में कुल 2900 स्थानों पर होलिका दहन होगा। जबकि 80 जुलूस के लिए बॉक्स फार्मेशन में ड्यूटियां लगाई जा रही हैं। साथ ही छतों पर भी ड्यूटी लगाई जा रही हैं। पुलिसकर्मी छतों व गलियों की स्थिति देखने को ड्रोन की भी मदद लेंगे। उन्होंने बताया कि मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों का क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों ने भ्रमण किया है और थानावार एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस पूरी कार्यवाही में 75 निरीक्षक, 500 दरोगा, 500 मुख्य आरक्षी, 1100 आरक्षी -महिला आरक्षी, 2 कम्पनी पीएसी, 400 होमगार्ड-पीआरडी, 1000 ग्राम प्रहरी, 300 सिविल डिफेन्स वालियन्टर तैनात रहेंगे। साथ ही 157 कलस्टर मोबाइल का गठन किया गया है जो क्यूआरटी की तरह काम करेगी। किसी आपात स्थिति से निपटन के लिए 21 रिजर्व क्यूआरटी बनायी गयी है। इसके साथ-साथ पुलिस लाइन से 2 विशेष दंगा नियत्रंण दल भी मुस्तैद रहेंगे। प्रत्येक होलिका दहन स्थल पर स्थानीय लोगों की 5 सदस्यीय होलिका सुरक्षा समिति गठित की गयी है। मिश्रित आबादी के संवेदनशील क्षेत्र (हॉटस्पॉट) में स्थानीय 20 लोगों को शामिल कर सद्भावना दल का गठन किया गया है। इसमें सभी सम्प्रदाय और सभी वर्गों के लोग शामिल किया गया है। थानों पर पीस कमेटी के सदस्यों को भी जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने बताया कि किसी ने अफवाह फैलाने की कोशिश की तो तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव