फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। रंग, उमंग व उत्साह के पर्व होली मे अब एक दिन शेष रह गया है। इसको लेकर सोमवार को बाजार मे खरीदारों की भीड़ उमड़ी रही। बाजार में जगह-जगह ब्रांडेड कपड़ों के साथ ही खाद्य सामग्री की दुकाने सजी हैं। रंग-गुलाल के साथ ही पिचकारियों की भी बिक्री हो रही है। हर तरफ से महंगाई की मार झेलने के बाद भी ग्राहकों से बाजार गुलजार है। लोगों पर होली का उमंग चढ़ा है। हिदुओं के प्रमुख त्योहार होली पर कपड़ों से लेकर खाद्य पदार्थ, रंग गुलाल, पिचकारी का बाजार भी सज गया है। अधिकतर लोग होली पर नए कपड़ों की खरीदारी करते हैं। ऐसे में ब्रांडेड से लेकर सामान्य वर्ग के दुकानदारों ने पहले से ही पर्याप्त कपड़ों का भंडारण कर रखा था। वही अधिक डिमांड के चलते खोवा का दाम आसमान पर है। इसके बाद भी लोग अपनी जेब ढीली हो रही है। नगर फतेहगंज पश्चिमी मे रंग व पिचकारियों का बाजार सजा है जहां लोग पहुंचकर बच्चों के लिए खरीदारी कर रहे हैं। इस बार बच्चों को रिझाने के लिए तरह-तरह की पिचकारियां बाजार मे पहुंची हैं। शहर से लेकर देहात तक हर जगह रंग व पिचकारी की दुकानें सज गई हैं। सोमवार की सुबह से ही खरीद करने वालों की भीड़ रही।।
बरेली से कपिल यादव