होली के मद्देनजर विभिन्न स्थानों पर खाद विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी: छापे के दौरान भरे गए सैंपल

हरदोई- खाद विभाग की होली पर ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी। खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की साथ ही कई दुकानों पर भरे गए मिठाई और अन्य सैंपल।

जानकारी के अनुसार हरदोई जिले में होली के मद्देनजर जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग छापेमारी कर रहा है इस दौरान खाद्य विभाग की टीमों ने हरदोई के अलावा कई ग्रामीण व कस्बाई क्षेत्रों में मिठाई के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है इस दौरान छापेमारी करने गई टीम ने सैंपल भरने की भी कार्यवाही की है छापेमारी के दौरान मिलावट खोरों में हड़कंप की स्थिति दिखाई दी कई जगहों पर खराब मावे को फिकवाया भी गया है।

त्योहारों के मौसम में मिलावट खोर सक्रिय हो जाते हैं ऐसे में खाद एवं औषधि प्रशासन विभाग होली के मद्देनजर एक्शन की मुद्रा में है लगातार शहर के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही कर रहा है इस दौरान खाद्य विभाग की टीम ने बावन व शाहाबाद में छापामार कार्यवाही की है मिठाई की दुकान पर पड़े छापों में कई जगह मावा भी फिकवाया गया है और संदिग्ध मिलावट वाली मिठाइयों व रश्क और मिल्क पाउडर के सैंपल भरने की कार्यवाही की गई है बावन,शाहाबाद जैसे बड़े कस्बों में खाद विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही व सैंपल भरने की कार्यवाही की है छापे के दौरान मिलावट खोरी के काले कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति दिखाई दी है।

होली पर अगर आपको गुझिया खाना पसंद है तो होशियार हो जाइए क्योंकि खोए में मिलावट की दीमक लगी हुई है मिलावट खोर हर जगह मिलावट का काला कारोबार करने में जुट गए हैं त्यौहारों में मिलावट माफिया सक्रिय है प्रशासन उस पर छापेमारी जरूर कर रहा है लेकिन बाहर से दिखने वाले इन प्रतिष्ठानों के पीछे मिलावट का जहर छिपा हुआ है जिस पर जिला प्रशासन खाद्य विभाग की टीम छापेमारी और सैंपल भरने की कार्यवाही कर तो रही है लेकिन इतना काफी नहीं है पीछे से मिलावट माफिया सब निपट जाएगा ऐसा दबी जुबान में कहते नजर आते हैं।

– आशीष सिंह,हरदोई उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *