पिरान कलियर – कलियर में होली के मद्देनजर कलियर मे उमडी़ जायरीनो की भीड़ साबरी लंगर भी चख रही है।दरगाह प्रशासन ने बढती भीड़ को देखते हुए जायरीनो के लिए अधिक मात्रा मे साबरी लंगर मे खाना बनाया गया और जायरीनो को आराम से साबरी खाना खिलाया गया है।साबरी लंगर की नई व्यवस्था से जायरीन भी गद गद है।क्योंकि जायरीनो को भी भर पेट खाना मिल रहा है।इस लिए जायरीनो ने दरगाह प्रशासन की जमकर प्रंशसा की है। और साबरी लंगर की इस पहल को एक बहुत ही सराहनीय कदम बताया जा रहां हैं।साबरी लंगर की व्यवस्था को देख रहे दरगाह प्रबंधक शमशाद अंसारी ने बताया है कि होली की छुट्टी होने से देश के कोने कोने से जायरीनों का आना जाना लग रहा है इसी भीड़ को देखते हुये साबरी लंगर खाना इंचार्ज हारून को कह दिया गया है की पिछले दो तीन दिन से जायरीनों की भीड़ की वजह से ज्यादा साबरी लंगर खाना बनाने के लिये कहा गया है और बताया है कि रोजाना लगभग 2000 हजार जायरीनों ने साबरी लंगर खाना चख रहे है और बाहर से आने वाले जायरीनो की जमकर सेवा कर रहे है।और साबरी लंगर को लाईन मे बैठाकर दरगाह प्रबंधक शमशाद अंसारी ने जायरीनो को लंगर खिलाया है।बता दे की होली के त्यौहार पर इस समय कलियर मे हजारों जायरीनो की भीड़ उमड़ रही है।और दरगाह प्रशासन ने जायरीनो के लिए पानी, बिजली, सफाई व्यवस्था, के माकूल प्रबंध किएं हुए है।उधर कलियर थाना प्रभारी देवराज शर्मा भी जायरीनो की सुरक्षा मे लगे हुए है।और थाना क्षेत्र के गांवों का भी बारी बारी से थाना प्रभारी जायजा कर रहे है।जिससे गांव मे शरारतीतत्वो का बोल बाला न हो पाएं।
– तसलीम अहमद,हरिद्वार