बरेली। त्योहारी सीजन आते ही शहर के पॉश इलाकों में अवैध तरीके से ट्रांसपोर्ट शुरू हो गए। कहने को तो इन क्षेत्रों मे पुलिस ने नो एंट्री लगा रखी है लेकिन ट्रांसपोर्टर के एक फोन कॉल में खुलेआम ट्रक आ जा रहे है। शहर के गंगापुर, नई बस्ती, कालीबाड़ी की गलियों मे बिजली, डिश और इंटरनेट की तार नीचे और गलियों में ट्रकों के आने से आए दिन बिजली के तार टूटकर गिरते रहते है। ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एक ओर तेल के दाम आसमान छू रहे है तो दूसरी ओर ट्रांसपोर्टर के बीच भी त्योहार पर अपना घाटा पूरा करने का टारगेट रखा है। इस दौरान शहर के छोटे ट्रांसपोर्ट की मुश्कीले बढ़ा दी है। होली का सीजन आते ही शहर मे व्यापारियों का माल दूसरे शहरो से आ और जा रहा है। लेकिन त्योहारी सीजन होने के कारण अधिकांश व्यापारियों की मांग यही है कि इनका सामान की डिलीवरी एक दो दिन में हो जाए। इसी बात का फायदा पाकर शहर के पॉश इलाकों में कई ट्रांसपोर्ट खुल गए है जो कि इनके सामान को समय पर पहुंचाने के लिए ऑफर दे रहे है। शहर के कालीबाड़ी, गंगापुर, नई बस्ती, माधोबाड़ी, शहदाना, श्यामगंज समेत कई इलाकों में बड़े बड़े ट्रासंपोर्टर ने भाड़ा कम कर ज्यादा से ज्यादा माल पहुंचाने मे लगे है और छोटे छोटे ट्रांसपोर्टर मे अधिक भाड़ा होने के कारण व्यापारी इनकी गाडिय़ों से सामान नहीं भेज रहे। इस बात को लेकर हर दिन इन क्षेत्रों में ट्रांसपोर्टर के बीच कहासुनी भी हो रही है।।
बरेली से कपिल यादव