इलाहाबाद- विद्युत उपकेंद्र होलागढ़ में आये दिन लापरवाहियों की वजह से कोई न कोई घटना घट रही है कल देर रात विद्युत कर्मी होलागढ़ का कर्मचारी बिजली फाल्ट सुधारने के लिए हाइवोल्टेज पोल पर चढ़ कर बिजली फाल्ट ठीक कर ही रहा था कि अचानक किसी ने सप्लाई चालू कर दी जिससे कर्मी शोभनाथ पटेल 28 बुरी तरह झुलस गया साथियों ने तत्पश्चात होलागढ़ में निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन शोभनाथ की बुरी हालत देखकर डॉक्टरों ने बिना देरी किये रिफर कर दिए फिर कर्मी को तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगीपुर ले गए लेकिन हालात ठीक न होने की वजह से वहां से डॉक्टरों ने स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल इलाहाबाद रिफर कर दिए लेकिन देर रात इलाज के दौरान शोभनाथ की मौत हो गई शोभनाथ मौत बस एक विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई जिसकी वजह से क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश व्याप्त है जैसे ही शोभनाथ की मौत घर वालों को लगी पूरे घर मे मातम फैल गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
आज से 6 दिन पहले “अंतिम विकल्प”ने विद्युत विभाग की लापरवाही से बगल के दुर्गापुर में एक महिला जो कि हाई टेंसन तार की चपेट में आ कर झुलस गई थी
रोज कहीं न कहीं विद्युत विभाग की लापरवाही से जान माल को खतरा हो रहा है लेकिन विभाग और अधिकारियों की कान में जू तक नही रेंग रही है ।
– होलागढ़ से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट
होलागढ़ विद्युत उपकेंद्र की लापरवाही से विद्युत कर्मी की मौत
