आजमगढ़- नगर से सटे बैठोली तिराहे पर होम शलूसन एैट वन प्वाइंट (सेनेटरी) का भव्य उद्घाटन रविवार को मुक्तीनाथ सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। शाप के दुकानदार वरूण सिंह ने बताया कि हमारे यहां टाइल्स, बाथफिटिंग, बालपेपर की एक बड़ी रेंज मौजूद है और लोगों को सामान के लिए ज्यादा भटकना न पड़े इसको लेकर हम मार्केट में उतरे है। इसके साथ ही हमारे यहां आधुनिक उपकरणों के साथ टाइल्स, बाथफिटिंग आदि के लिए सुयोग्य कारीगर भी मौजूद रहेंगे। उन्होने कहाकि हमारा उद्देश्य यहीं होगा कि हम जनपदवासियों को उचित दाम पर बेहतर क्वालिटी प्रदान करें। उद्घाटन के दौरान निलेश कुमार गुप्ता, मनोज यादव, अखिलेश वर्मा, अनिल यादव, जयप्रकाश यादव, बाबू राम यादव, अभिषेक पाठक, ज्ञानेन्द्र चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट:-राकेश वर्मा आजमगढ़