बरेली। होमगार्ड को कार के बोनट पर गिराकर सड़क पर कार दौड़ाने वाले आरोपी दक्ष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए वीडियो भी सामने आया। जिसमें वह बता रहा है कि जल्दबाजी मे उससे गलती हुई। फिलहाल दक्ष श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। आरोपी रामपुर के कोषागार मे बाबू है। इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की मदद से सीसीटीवी फुटेज देखकर उसकी पहचान की गई। पुलिस ने हत्या की कोशिश और सरकारी काम मे बाधा डालने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने कार मे बैठे उसके दोस्त को भी मुकदमे मे नामजद किया है। वही गिरफ्तारी के बाद आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आया। कांवड़ यात्रा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन लागू कर चौपुला पुल पर एकल मार्ग किया है। शनिवार देर रात 11:30 बजे के करीब जब चौपुला चौराहे गया। पर टीएसआई गजेंद्र सिंह और होमगार्ड अजीत कुमार ड्यूटी पर मौजूद थे। इसी बीच चौपुला पुल पर एक तेज रफ्तार कार ने घुसने का प्रयास किया तो होमगार्ड अजीत कुमार ने हाथ देकर कार रोकने की कोशिश की। आरोप है कि चालक ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी। जान बचाने को होमगार्ड अजीत कार के बोनट पर चढ़ गए। चालक कार लेकर चौपुला ओवरब्रिज से बदायूं रोड पर भागा। यातायात पुलिस ने कार का पीछा किया तो वह कार चीनी मिल की ओर ले गया। वहां उसने यातायात पुलिस की कार मे टक्कर मार दी। उसके बाद मिशन कंपाउंड के पास किसी तरह होमगार्ड ने कार हल्की होने पर कूदकर अपनी जान बचाई। यदि होमगार्ड बोनट को कसकर नही पकड़ता तो गिरकर उसकी जान जा सकती थी। सूचना देने के काफी देर बाद कोतवाली और सुभाषनगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) की मदद से घटनाक्रम की सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। जिसमें कार के नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान सावित्री स्कूल के पास करगैना निवासी दक्ष श्रीवास्तव के रूप मे हुई। रविवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।।
बरेली से कपिल यादव