होमगार्ड के घर पर चोरों ने किया हाथ साफ

आजमगढ़ – रानी की सराय थाना क्षेत्र के कोईलाड़ी गांव में सोमवार की रात में चोरों ने होमगार्ड जवान के घर से लाखों का माल पार कर दिया। घुस में घुसे चोर कमरे का ताला तोड़ कर कई सूटकेस और बक्सों में रखी नकदी सहित लगभग छह लाख का जेवरात उड़ा लिया और परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। घटना से पीड़ित परिवार बदहवास है। कोइलाड़ी गांव निवासी होमगार्ड बालचंद यादव पुत्र रामशकल रानी की सराय थाने पर तैनात है। सोमवार की रात परिजन भोजन कर अपने -अपने कमरे में सो रहे थे। चोर रात में पीछे से छत के सहारे सीढ़ी का दरवाजा तोड़ कर नीचे उतर गए और तीन कमरों का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। उसमें रखा छह सूटकेस और एक बक्सा उठा ले गए । सुबह उठने पर कमरे का ताला टूटा देख परिजन अवाक रह गए। सूचना डायल 100 पर दी। सूचना पाकर पंहुची डायल 100 जांच कर लौट गयी। इधर पीडित ने थाने पहुच कर तहरीर दी।पीडित के मुताबिक चोरों के हाथ 28थान सोने के आभूषण, सात हजार नकदी और एक पांच हजार का चेक लगा है। चोर गाँव के सीवान में बक्सा और सूटकेस छोड़ सामान उठा ले गए थे। बक्से में कुछ साडियां मिली। रानी की सराय थानाध्यक्ष रंजीत सिंह का कहना है कि जांच कर रहे हैं। फिलहाल चोरी की घटना से पीडित बदहवास है। हाल ही में हुई पुत्रियों की शादी के आभूषण भी चोर समेट ले गए।

रिपोर्ट-: राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *