Breaking News

होमगार्डों ने चौकीदार को रायफल की बटों से पीटा, मुकदमा दर्ज

बरेली। जनपद की नवाबगंज तहसील परिसर मे एसडीएम कार्यालय के सामने दो होमगार्डों ने दबंगई दिखाते हुए एक दलित चौकीदार की लात-घूंसों और रायफल की बटों से बेरहमी से खूब पिटाई की। वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इसकी वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। चौकीदार ने आरोपी होमगार्ड के खिलाफ थाना नवाबगंज पुलिस समेत मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। थाना नवाबगंज नगर से सटे बहोरनगला गांव के अनुसूचित जाति के वीरेंद्र कुमार थाना नवाबगंज मे चौकीदार के पद पर तैनात हैं। मंगलवार को वीरेंद्र कुमार अपनी जमीन की फर्द निकलवाने तहसील पहुंचे थे। तहसीदार कार्यालय में तैनात होमगार्ड वीर बहादुर और रामपाल उसे देख कर चुनावी टिप्पणी करते हुए बोले सरकार से फ्री का राशन लेते है और वोट भी नही देते। जब उसने विरोध किया तो होमगार्ड जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौच करने लगे। चौकीदार और होमगार्ड मे मारपीट होने लगी। इसी बीच दूसरा होमगार्ड रामपाल भागते हुए मौके पर पहुंच गया। दोनों होमगार्ड ने चौकीदार को तहसील परिसर मे जमीन पर पटककर लात घूसों और रायफल की बटों पीटकर उसे घायल कर दिया। वहां मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया। बाद में चौकीदार ने दोनों होमगार्ड के खिलाफ थाना नवाबगंज पुलिस और मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। तहसीलदार रजनीश सक्सेना ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है। हम तो पूरे दिन तहसील मे ही रहे हैं। यदि होमगार्डों ने किसी की पिटाई की है तो जांच कराई जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नवाबगंज के कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में आया है चौकीदार ने शिकायत की है पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *