राजस्थान/पाली- भावनगर के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय मे आज स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण के साथ बालिका सम्मान समारोह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ट्रस्ट (रजि.) के सौजन्य से किया गया।
ट्रस्ट के राजस्थान उप प्रभारी अशोक कुमार कुमावत ने बताया कि बालिकाओ का सम्मान कार्यक्रम करने के लिए ट्रस्ट की ओर से आयोजन किया गया।जिसमें 15 होनहार बालिकाओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यह रहे उपस्थित
• प्रधानाध्यापक गणपत सिंह जोधा, आश्विन करसोलिया, हरीश कुमार, भोमाराम ,करणसिंह, सत्यनारायण , कविता वैष्णव के साथ गणमान्य लोग विजाराम कुमावत,भेराराम कुमावत, ढलाराम कुमावत, भेराराम भील, बालाराम भील, रमेश भील,सोपाराम देवासी मांगीलाल देवासी ,शंकर मेघवाल आदि।
इस दौरान सभी ग्रामवासीओ के सहयोग के साथ यह कार्यक्रम हर्षोल्लास होकर मनाया गया।
इस मोके पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चैरिटेबल ट्रस्ट रज़ि राजस्थान प्रभारी चतराराम महादेव प्रजापति सहित विद्यार्थी व ग्रामवासी बड़ी संख्या मे मौजूद रहे ।
पत्रकार दिनेश लूणिया