होटल फ़न मॉल के शुरुआती दौर से ही ग्राहकों ने करा हंगामा

लखीमपुर खीरी – होटल रायल फन माल LRP में पिक्चर देख रहे लोगों से प्रबन्धक ने अभद्रता की।ग्राहकों ने टिकट लिया था फिर भी बाद में पिक्चर हाल में जाने से रोंकने पर नोक झोंक हुई।

जानकारी के अनुसार टिकट लेकर ग्राहक पिक्चर देख रहे थे और पिक्चर देखने के बाद वासरूम गये थे।वहाँ से वापस पिक्चर हाल में जा रहे लोगों से प्रबन्धक की और ग्राहकों की नोकझोंक हुई।
सुबह 11- 50 का शो शुरू होने से पहले ही चरमरायी फन माल की व्यवस्था। 11-50 का शो शुरू हुआ 1 बजे से,देर से शो शुरू होने पर ग्राहकों ने हंगामा किया ।फन माल में एक उच्च अधिकारी के पिक्चर देखने को लेकर देर से शो शुरू किया गया । FUN Cinema में शुरु हुए पहले शो में ही हंगामा होने की चर्चा होने लगी।तकनीकी खराबी के चलते एक नंबर प्रोजेक्टर खराब हुआ जिसके चलते फ़िल्म देखने आए दर्शको में भारी रोष देखने को मिला ।यथास्थित संभालने सदर कोतवाली पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया ।शहर के एलआरपी चौराहे पर होटल रोयल लेन्डमार्क व फन माल का मामला।

रिपोर्टिंग – हसन जाज़िब आब्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *