होटल गाला गैलेक्सी के मालिकों पर मुकदमा, सील बिल्डिंग के बाद करवा रहे थे निर्माण

बरेली। बीडीए से स्वीकृत नक्शे के विपरीत निर्माण करने के आरोप में होटल गाला गैलेक्सी के मालिक सुनील कुमार मनचंदा, उनके बेटे वरुण मनचंदा और पत्नी ममता मनचंदा के खिलाफ थाना प्रेमनगर मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के आरोप में भी कार्रवाई की गई है। बरेली विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रवर्तन के अनुसार वरुण मनचंदा और सुनील मनचंदा ने के के हॉस्पिटल रोड पर स्वीकृत मानचित्र के विरुद्ध अधिक बेसमेंट का निर्माण किया। इस पर उन्हें नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद बिल्डिंग सील की गई थी। बिल्डिंग सील होने के बावजूद उन्होंने सील तोड़कर पुनः निर्माण करना शुरू कर दिया। कई बार उनको नोटिस जारी किया गया लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। मामले की शिकायत उन्होंने प्रेमनगर पुलिस से की। प्रेमनगर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राजेंद्रनगर स्थित गाला गैलेक्सी होटल बिना पार्किंग के संचालित हो रहा है। मुख्य सड़क के किनारे पार्किंग के लिए कोई जगह नहीं छोड़ी गई है। इसके अलावा, होटल के पीछे दो नई बिल्डिंगों का निर्माण बिना सेटबैक और पार्किंग की जगह के किया जा रहा है। इनमें से एक बिल्डिंग का निर्माण 1200 गज में हो रहा है, जहां बेसमेंट के साथ निर्माण किया जा रहा है, जबकि नक्शा केवल आवासीय भूखंड के लिए पास किया गया था। दो माह पहले इस निर्माण को सील कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य दिन-रात जारी था। बीडीए के उपाध्यक्ष ने संबंधित इंजीनियरों की कड़ी फटकार लगाई और तत्काल एक टीम को मौके पर भेजकर निर्माण रुकवाने और कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए के अनुसार इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। नियमानुसार ही निर्माण को अनुमति दी जाएगी। अवैध निर्माण पर सख्ती से रोक लगाई जाएगी।।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *