बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे सैटेलाइट होटल के पास साथ बैठकर जाम छलकाना दोस्तों को महंगा पड़ा। नशे मे एक दोस्त ने तमंचा चेक किया तो ट्रिगर दब गया। गोली उसकी अंगुली चीरकर दूसरे दोस्त के पेट मे जा धंसी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों निजी अस्पताल मे भर्ती करा दिए गए। पुलिस तमंचे की तलाश कर रही है। रविवार की रात नौ बजे आजादनगर निवासी राजदीप उर्फ मास्टर, खुर्रम गौटिया निवासी मोर सिंह यादव उर्फ टिंकू व अन्य दोस्तों के साथ सेटेलाइट होटल के पास पार्किंग मे बैठकर जाम छलका रहे थे। इसी दौरान एक ने तमंचा निकाला। फिर सभी दोस्त सड़क किनारे ही तमंचा चेक करने लगे तभी टिंकू से ट्रिगर दब गया। गोली टिंकू की अंगुली को चीरती हुई राजदीप के पेट मे जा घुसी। इससे राजदीप चीखते हुए वही गिर पड़ा। टिंकू का भी नशा काफूर हो गया। सभी मौके से भाग निकले। वहां भीड़ जुट गई। चर्चा है कि इस बीच युवकों ने तमंचा कही छिपा दिया। बारादरी इंस्पेक्टर अमित पांडेय मौके पर पहुंचे। इससे पहले ही दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ की मगर तमंचा बरामद नही हो सका। इंस्पेक्टर ने बताया कि नशे में घटना हुई है। तमंचा किसका है। इसकी जानकारी की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव