बरेली। शहर की आरपी एनक्लेव फेज वन मे होटल चीयर्स रॉयल ने मुख्य सड़क पर कॉलोनी के गेट से काफी पीछे तक निर्माण किया गया है। जिसका गंदा पानी का निकास होटल के अंदर से न करके कॉलोनी की नाली में ही कर दिया गया है। जिसकी शिकायत आरपी एनक्लेव आवास जन कल्याण समिति ने नगर आयुक्त से की लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नही की गई। समिति के सचिव मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि कॉलोनी मे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। यह स्थिति तब है जब होटल में मात्र 35-40 का स्टाफ ही रहता है। जब होटल चलेगा। लोगों का ठहराव बढ़ेगा तो और अत्यंत भयावह स्थिति हो जाएगी। कालोनी मे गंभीर बीमारियां फैलने की संभावना है। होटल का गन्दा पानी हमारी कोलोनी की नाली में न निकाल कर पृथक से निकाला जाना उचित होगा। ध्वनि से पड़ोस के घरों के निवासियों को अत्यंत कठिनाई हो रही है। यह भी बताया कि रविवार की रात मे जलभराव रहने से एक पेड़ कॉलोनी गेट पर गिर गया। रात होने की वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। समिति ने नगर आयुक्त से जांच कराकर समस्याओं का निराकरण की मांग की है। जिससे कालोनी के लोग प्रदूषित पानी एवं ध्वनि प्रदूषण आदि से उत्पन्न होने वाली अनावश्यक बीमारियों से सुरक्षित रह सके।।
बरेली से कपिल यादव