होटल ओबरॉय आनंद का धमाके से गिरा लिंटर, होटल के नीचे ही बनी है पूरी मार्केट

बरेली। शहर के सिविल लाइंस मे बड़ा हादसा टल गया। जब शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके मे बना होटल ओबरॉय आनंद का लिंटर धमाके के साथ गिर पड़ा। होटल के नीचे पूरी मार्केट बनी थी। संयोग से उस दौरान जिस दुकान पर मलबा गिरा वहां भीड़ नही थी। किसी तरह दुकानदार ने भाग कर जान बचाई। वही अचानक धमाके के साथ मलबे का गुब्बार देख अनहोनी की आशंका से बाजार मे भगदड़ मच गई। हालांकि कुछ देर बाद जब धूल हटी तो लोगों को पता चला कि होटल का लिंटर गिरा है। फिलहाल मलबे में किसी के दबे न होने की जानकारी पर लोगों ने राहत की सांस ली। वही घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस और होटल प्रबंधक मौके पर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक बारादरी के डोहरा रोड निवासी वरुण ने बताया कि उनकी दुकान के ऊपर ही होटल ओबरॉय आनंद का मलबा गिरा था। वह 40 साल से खिलौनों की दुकान चला रहे हैं। शाम के समय चार बजे करीब वह दुकान पर बैठै थे। आसपास की दुकानों पर भीड़ थी लेकिन उनकी दुकान पर कस्टमर एक भी नही था। वह घर मे फोन कर बात कर रहे थे। अचानक तेज धमका हुआ और मलबा गिरने लगा यह देख वह जान बचाकर भागे। संयोग था कि जैसे ही वह बाहर निकला होटल का लिंटर भरभरा कर उनकी दुकान पर गिर गया और तेज धमाके के साथ धूल का गुब्बार उड़ने लगा। जिसके देख आसपास के दुकानदार और मौजूद खरीदारों के बीच अनहोनी को लेकर भगदड़ मच गई। करीब 10 मिनट बाद जब धूल का गुब्बार हटा तो पता चला होटल के एक कोने का लिंटर दुकान पर गिर पड़ा है। जिसके बाद लोगों ने चेक किया कि कहीं कोई दबा नही है। आसपास के दुकानदारों ने वरुण को दुकान के बाहर देखा तो राहत की सांस ली। पुलिस अनहोनी की आंशका से भागते हुए पहुंची। वहीं होटल प्रबंधन के लाेग भी भागते हुए होटल से नीचे आए। जब उन्होंने लिंटर दुकान पर गिरा देखा तो होश उड़ गए। जब पास जाकर देखा कोई हताहत नहीं तो उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा दिया। वहीं पुलिस ने राहत की सांस ली। जिसके बाद होटल प्रबंधन ने रास्ता सील कर मलबा हटवाने का काम शुरू किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *