Breaking News

हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का हुआ शिलान्यास

*बच्चों को अन्नप्रशन तथा गर्भवती महिलाओं की कराई गई गोद भराई

बरेली – प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 03 से 06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराए जाने हेतु हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ एवं 403 करोड़ की लागत से 35 जनपदों में 3401 आंगनवाड़ी केंद्रों का शिलान्यास कंपोजिट विद्यालय, पुलिस लाइन अयोध्या से किया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम पंचायत कुल्छा आंगनबाड़ी केन्द्र पर विधायक मीरगंज डा. डी.सी. वर्मा, ब्लॉक प्रमुख फतेहगंज पश्चिमी व मीरगंज, प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी दीक्षा जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि ने देखा।

उक्त के क्रम में विधायक एवं प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी ने विकास खण्ड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम पंचायत कुल्छा में आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास एवं हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर बच्चों को अन्नप्रशन कराया गया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *