बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हॉटस्पॉट में तब्दील कर दिया है। डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार 250 मीटर एरिया में थर्मल स्क्रीनिंग हुई। उसमें 1543 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग घर-घर में टीमों ने पहुंचकर की। स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रतिरक्षण अधिकारी हैलेन्द्र कुमार सागर, एएनएम दीप्ति, पूजा, संगीता, रीता, ममता, रिंकी रही। शनिवार को कस्बे के मोहल्ला ठाकुरद्वारा में महिला के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद हॉटस्पॉट एरिया को नगर पंचायत की टीम द्वारा ढाई सौ मीटर एरिया को सील किया गया। हॉट-स्पॉट एरिया में लोगों के आवागमन पर अंकुश लगाया। उससे वाहन व्यवस्था पूरी तरह ठप रही। लोगो के पूरे दिन निकलने की वजह से हड़कंप जैसा माहौल बना रहा। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संचित शर्मा ने हॉटस्पॉट एरिया में डाक्टरों के साथ लोगो को भयभीत न होने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी का ध्यान रखें। समय-समय पर हाथो को धोएं और अंजान व्यक्ति के संपर्क में न आएं।।
बरेली से कपिल यादव