बरेली। जनपद मे सोशल मीडिया पर हैदरी दल के बहाने धार्मिक कट्टरता फैलाने वालों पर कार्रवाई के बाद अब मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी की गई है। वह मध्यप्रदेश का निवासी अकबर अली नाम का युवक निकला जो केवल चौथी कक्षा तक ही पढ़ा है। कोतवाली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी कर ली। एसपी सिटी की प्रेसवार्ता के बाद गुरुवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजा गया है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि कुछ महीने पहले हैदरी दल यूपी-25 नाम के अकाउंट से भड़काऊ पोस्ट की गई थी। हैदरी दल कार्यकर्ता बताने वालों ने मुस्लिम युवतियों को कंपनी गार्डन में परेशान किया था। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कई लोगों को जेल भेजा था। युवकों के जेल जाने के बाद मामला ठंडा हो गया था। पुलिस ने इंस्टाग्राम अकाउंट चिह्नित कर बंद करा दिए लेकिन कुछ समय बाद हैदरी दल के अकाउंट दोबारा सक्रिय हो गए। कोतवाली मे तीन सितंबर को रिपोर्ट दर्ज की गई। जांच मे सर्विलांस टीम को पता चला कि हैदरी दल के अकाउंट मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पास से हैंडल किए जा रहे है। साइबर और सर्विलांस टीम की मदद से कोतवाली पुलिस ने मध्यप्रदेश के जिला पांढुर्ना थाना सौंसर स्थित पटेल कॉलोनी निवासी अकबर अली को गिरफ्तार कर लिया। वह मूल रूप से यूपी के ही जिला फतेहपुर के थाना रिठवा के गांव अवाजीपुर का निवासी है। मध्य प्रदेश मे रहकर हैदरी दल के अकाउंट से नफरत फैला रहा था। पुलिस ने अकबर अली को हिरासत मे ले लिया और उसे पूछताछ कर जेल भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव