हैदराबाद के सम्मेलन मे सीएआरआई के वैज्ञानिकों को मिले 11 पुरस्कार

बरेली। भारतीय पोल्ट्री विज्ञान संघ (आईपीएसए) के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन मे सीएआरआई के वैज्ञानिकों ने अपनी बुद्धिमता और तकनीकी ज्ञान का लोहा मनवाया। वार्षिक सम्मेलन में संस्थान के 11 वैज्ञानिकों को विभिन्न कैटेगरी मे पुरस्कृत किया गया। सम्मेलन में वैज्ञानिकों ने पोषण एवं प्रोटीन सुरक्षा सुनिश्चित करने, किसानों की आय बढ़ाने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में पोल्ट्री क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) की प्रधान वैज्ञानिक व आईपीएसए की जनरल सेक्रेटरी डॉ. सिम्मी तोमर ने बताया कि नौ से 11 दिसंबर तक हैदराबाद में आईपीएसए और आईसीएआर-डीपीआर के सौजन्य से 40वें वार्षिक सम्मेलन एवं राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। ‘फ्लॉक टू द फ्यूचरः विकसित भारत में प्रोटीन सुरक्षा के लिए पोल्ट्री उत्पादन में प्रौद्योगिकी, नवाचार, उद्यमिता और स्थिरता को अपनाना थीम पर आयोजित इस सम्मेलन मे देशभर से 400 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इनमें वैज्ञानिक, शिक्षाविद, नीति निर्माता, उद्योग जगत के प्रतिनिधि, उद्यमी और छात्र शामिल थे। विशेषज्ञों ने विकसित भारत 2047 के अंतर्गत प्रोटीन पर्याप्तता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रजनन, पोषण, रोग प्रबंधन से लेकर बाजार तक पूरी पोल्ट्री वैल्यू चेन को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। डॉ. सिम्मी तोमर ने बताया कि 13 साल बाद कार्यक्रम में ‘नो योर एसोसिएशन के तीसरे संस्करण का विमोचन किया गया। इसे संपादित करने में डॉ. सिम्मी तोमर, डॉ. जगबीर त्यागी, डॉ. जयदीप रोकड़े और डॉ. गौतम कोल्लूरी ने किया। डॉ. सिम्मी ने बताया कि एसोसिएशन अपने 60 वर्ष पूरे कर चुका है। इसमें दो हजार से अधिक सदस्य है। एसोसिएशन का अगला वार्षिक सम्मेलन 2026 में कर्नाटक के शोमोगा में होगा। वही डॉ. वीके सक्सेना को आईपीएसए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड, डॉ. चंद्रदेव को आईपीएसए फेलो अवॉर्ड, डॉ. गौमत कोल्लुरी और डॉ. साई शिवा को बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवॉर्ड, डॉ. जयदीप रोकड़े और डॉ. प्रसाद को बेस्ट एमवीएससी इंसिस अवॉर्ड, डॉ. आदित्य को आईपीएसए यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, डॉ. हडसन को एक्टेिक यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, डॉ. गीता को आयुर्वेट रिसर्च अवॉर्ड, डॉ. अभिजीत चंपाती को केरला चैप्टर अवॉर्ड और पोल्ट्री क्विज में डॉ. शिवम डावी को प्रथम पुरस्कार मिला।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *