हैकाथॉन मे हिस्सा लेने पहुंचे चार राज्यों के 157 प्रतिभागी, हुआ शुभारंभ

बरेली। गुरुवार को एसआरएमएस सीईटी मे तीन दिवसीय हैकाथॉन का शुभारम्भ हुआ। इस प्रतियोगिता मे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना के विभिन्न इंजीनियरिंग कालेजों के 157 प्रतिभागियों की 43 टीमें शामिल हुई। इन प्रतिभागियों ने प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सुरक्षित दुनिया के लिए स्मार्ट सोल्यूशन थीम पर अपने प्रस्तावित समाधानों के लिए प्रोटोटाइप और मॉडल पर काम शुरू कर दिया है। तीन दिन गहनता से काम के करने बाद अपने प्रोजेक्ट अंतिम दिन शनिवार को शिक्षाविदों और नवप्रवर्तकों सहित निर्णायकों के पैनल के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इनमें से हैकाथान 3.0 के विजेता का चुनाव किया जाएगा। जिसे एक लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार हासिल करने का मौका मिलेगा। इससे पहले एसआरएमएस ट्रस्ट के संस्थापक देव मूर्ति ने फीता काटकर हैकाथॉन 3.0 का उद्घाटन किया। श्री बंसी गौ धाम काशीपुर के संस्थापक नीरज चौधरी ने अपने स्टार्टअप के अनुभवों को साझा किया। बताया कि किस तरह उन्होंने गौशाला स्थापित की और दूध के साथ ही गाय के गोबर से विभिन्न उत्पाद बनाए। इवेंट डायरेक्टर डॉ. प्रभाकर गुप्ता, ट्रस्ट एडवाइजर इंजीनियर सुभाष मेहरा, डा.शैलेश सक्सेना, एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ.एमएस बुटोला, डॉ.शैलेंद्र देवा, डॉ.अनुज कुमार, डा.एलएस मौर्य, हैकाथॉन 3.0 के आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डा.सत्य देव आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *