हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए जनरल विपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

बरेली। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद बरेली ने हेलीकॉप्टर हादसे मे वीरगति को प्राप्त हुए भारत के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत व उनकी पत्नी मधूलिका सिंह तथा अन्य 11 वीर सैनिको की आत्मा की शांति हेतु डीडीपुरम स्थित शहीद पंकज अरोरा चौक पर पुष्प व मोमबत्तियो से अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर ब्रज प्रान्त उपाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने जनरल बिपिन रावत को एक मजबूत सेनापति व विश्व को भारतीय सशस्त्र सेनाओं का लोहा मनवाने वाला बताया। जिलाध्यक्ष कर्नल एलएन त्रिवेदी ने बताया कि सेना मे एकीकृत कमाण्ड व्यवस्था लागू करवाने और आधुनिकीकरण के सूत्रधार रहे। जिला महामंत्री मुकेश कुमार सिंह रक्सेल व उपाध्यक्ष सूबेदार एनएल राजपूत ने उनको निर्भीक निर्णयकर्ता बताया। कोषाध्यक्ष प्रथमेश गुप्ता ने जनरल को हर लड़ाई जीतने वाला बताया। संगठन मंत्री सूबेदार मेजर राधेश्याम ने बताया कि जनरल अपने साथियों का बहुत खयाल रखने वाले थे। पीओ एके सिंह ने कहा कि जनरल अगली पीढ़ी को बहुत से आदर्श दे गए। इस अवसर पर देवेश शर्मा, अबरार अहमद, डाल चंद्र, ओमप्रकाश, रंजन कुमार, मुकेश त्यागी, विकाश श्रीवास्तव, अमित कुमार, राजेश कुमार शर्मा, हरिपाल, रामचंद्र लाल, लालाराम गंगवार, रतन सिंह आदि भारी संख्या मे पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *