रूडकी/हरिद्वार- रुड़की अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संरक्षण ब्यूरो की ओर से शहरी क्षेत्र में हेलमेट चेकिंग के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
रुड़की में चन्द्रशेखर चौक के समीप आयोजित हस्ताक्षर अभियान के दौरान प्रदेश प्रभारी नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने कहा नगर के भीतरी क्षेत्र में हेलमेट चेकिंग बन्द होनी चाहिए। अगर चेकिंग करनी है तो हाईवे पर की जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के गली-मोहल्लों व बाजारों में सीपीयू पुलिस द्वारा जबरन दोपहिया वाहन चालकों के पीछे बैठे सवारी पर हेलमेट ना होने की दशा पर चालान काटे जा रहे हैं। जो कि नागरिकों का उत्पीड़न है। इस दौरान अन्य सामाजिक संगठनों ने भागीदारी की। इस अवसर पर प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप, दीपक लाखवान, नरेंद्र जैन, सुनील कश्यप, आशु, नरेश नाग्यान आदि लोग शामिल रहे।
– रूडकी से इरफान अहमद की रिपोर्ट