बिहार:सिवान जिला अंतर्गत जीरादेई प्रखंड के जीरादेई महेन्द्र उच्च विधालय सह राजकिय इण्टर कॉलेज संस्थापक श्रद्धेय स्व. हीरा बाबू कि 132 वी जयंती को लेकर सारी तैयारी पुरी हो चुकी है । विधालय प्रधानाध्यापक रामविलास प्रसाद ने बताया कि शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम कि मुख्य अतिथी के रुप मे माननीय सांसद ओम प्रकाश यादव,प्रो. (डॉ). वीरेन्द्र नारायण यादव एम. एल. सी. स्थानिय विधायक सिंह सिंह कुशवाहा,जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी,जिला शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर राय,वैज्ञानिक प्रो. (डॉ) विजय ए. सिंह मुख्य रुप भाग लेंगे।
इस कार्यक्रम मे हीरा बाबू कि जयंती के साथ साथ विधालय कि हीरा पत्रिका के आठवें अंक का विमोचन मुख्य अतिथियो के द्वारा किया जाएगा।
-आदित्य कुमार सिंह,ब्यूरोचीफ- सिवान।